Next Story
Newszop

रामगढ़वा में कई अवैध हथियार बरामद,एक महिला गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रामगढवा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर कई अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

घटना की जानकारी देते रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिनवलिया गांव स्थित हृदय यादव के घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं।

सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर हृदय यादव के घर पर छापेमारी की गई।पुलिस की मौजूदगी देख आरोपी हृदय यादव मौके से फरार हो गया। हालांकि, घर में मौजूद एक महिला को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने हथियारों के छुपाए जाने की जगह बताई और पुलिस को उन कमरों तक ले गई जहां अवैध हथियार छिपाकर रखे गए थे।

पुलिस ने वहां से एक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, एक देसी कट्टा और एक एकनाली बंदूक बरामद की है। बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है।

पकड़ी गई महिला की पहचान रामजी यादव की पत्नी लालमुनि देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से इसे जमा किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार आरोपी हृदय यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले का संबंध किसी संगठित आपराधिक गिरोह से हो सकता है। छानबीन जारी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।उल्लेखनीय है,कि ग्रामीण इलाके में हथियारों की यह बरामदगी सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है।लिहाजा पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now