New Delhi, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गांधी जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार यहां के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया शोरूम पहुंचे. उन्होंने खादी उत्पाद खरीदे और उनका ऑनलाइन भुगतान किया. इस मौके पर अमित शाह ने दिल्ली में खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया. उन्होंने बापू के खादी और स्वदेशी के विचारों को नमन करते हुए लोगों से सालाना 5000 रुपये की खादी वस्त्र खरीदने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद थे.
अमित शाह ने मीडिया कर्मियों से कहा कि हर परिवार को सालाना कम से कम 5000 रुपये की खादी खरीदनी चाहिए. चाहे वह चादर हो, तकिये के कवर हों, पर्दे हों या फिर तौलिए. जब आप ये चीज़ें खरीदते हैं, तो आप किसी के लिए रोज़गार पैदा करते हैं और हज़ारों गरीबों के जीवन में उजाला लाते हैं. जब आप स्वदेशी को अपनाते हैं, तो आप 2047 तक भारत को दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के एक महत्वाकांक्षी अभियान से जुड़ जाते हैं. हज़ारों परिवारों ने अपने घरों में किसी भी विदेशी सामान का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया है. लाखों दुकानदारों ने अपनी दुकानों में विदेशी सामान न बेचने का संकल्प लिया है. उन्होंने देश की जनता से इन दोनों अभियानों को सफल बनाने की अपील की.
अमित शाह ने कहा कि देश में लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों को भुला दिया गया था. वर्ष 2003 में जब नरेन्द्र मोदी Gujarat के Chief Minister थे, तब उन्होंने Gujarat में खादी को पुनर्जीवित करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया. इसके साथ ही 2014 से आज तक खादी का कारोबार सैकड़ों गुना बढ़कर 1.7 अरब रुपये तक पहुंच गया है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन सरकार : मुख्यमंत्री
रुपये की मजबूती के लिए एक्टिव हुआ रिजर्व बैंक, डॉलर पर घटाई जाएगी निर्भरता
आज का कर्क राशिफल, 3 अक्टूबर 2025 : कार्यक्षेत्र में बरतनी होगी सावधानी, पारिवारिक जीवन पर देना होगा ध्यान
आज का मिथुन राशिफल, 3 अक्टूबर 2025 : काम-धंधे में आएगा उतार-चढ़ाव, रिश्तों में खटास की संभावना
दिल्ली ने सम्मान से समझौता नहीं किया... पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- हम चीन और भारत के आभारी