मुंबई, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज बीड जिले के एक युवक को सीधे पाकिस्तान से आया था। इस मामले में युवक ने शिरुर कासर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले की छानबीन शिरुर कासर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कथित तौर पर पाकिस्तान से इस मैसेज में शिकायतकर्ता युवक को मंदिर उड़ाने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की गई है और संदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि साजिश में शामिल होने के लिए 50 और लोगों की आवश्यकता है। इस पूरे मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैसेज की ऑडियो क्लिप में संदिग्ध ने कहा है कि बताओ, हमारा साथ दो, अपना मुंह खोलो, तुह्मे रकम चाहिए। अयोध्या के मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाना है। इस काम के लिए हमें पचास आदमी चाहिए, आरडीएक्स पहुंच जाएगा। जो काम करेगा उसे एक-एक लाख मिलेंगे। अगर नहीं कर पाए तो कोई और नंबर दे सकते हो। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता युवक को विश्वास दिलाने के लिए संदिग्ध ने कराची में स्थित एक स्थान का लोकेशन भी भेजा है। इस मैसेज वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और की गहन छानबीन की जा रही है।
————————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
Jokes: पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और और पत्नी से कहता है लो प्रिये इसे चख कर देखो.. पढ़ें आगे
बिहार विधानसभा चुनाव : बहादुरगंज में एआईएमआईएम बनाम कांग्रेस या फिर नया समीकरण? जानें इतिहास और मुकाबले का हाल
भारतीय शेयर बाजार से एफआईआई ने जुलाई में निकाले 2.9 अरब डॉलर, आईटी सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले 'काश आप ये देख पातीं'
Sourav Ganguly: क्रिकेट बोर्ड में हो सकती हैं सौरव गांगुली की वापसी, मिल सकती हैं ये बड़ी जिम्मेदारी