जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना पुलिस ने जन्मदिन मना रहे युवाओं पर जानलेवा हमला और अपहरण करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात के सिर्फ 24 घंटे में बाबा गैंग के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जिला Superintendent of Police प्रवीण नायक लुनावत ने बताया कि 6 अक्टूबर को परिवादी सोनू मेहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्तों के साथ नाबालिग मित्र कान्हा का जन्मदिन मना रहा था. इसी दौरान सुनील मीणा, संजय कहार, राजेंद्र कहार, शैतान कहार सहित बाबा गैंग के 6-7 सदस्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने सोनू और उसके दोस्त पिंटू के सिर पर वार कर उन्हें घायल किया और सोनू व कान्हा का अपहरण कर उन्हें सुजावास बीड़ में ले जाकर बुरी तरह से पीटा. घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी प्रीति बेनिवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे करीब 30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और गोपनीय सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी.
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद वारदात के 24 घंटे के भीतर ही दो मुख्य अभियुक्त —
-
संजय मेहरा उर्फ संजू (21) निवासी रैवासा,
-
रमेश कुमार उर्फ दीपक (25) निवासी पचार,
को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
यह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ शहर लालसिंह यादव के पर्यवेक्षण में की गई. पुलिस अब मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
You may also like
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
बिहार में कर्नाटक मॉडल का खतरा: '3 डिप्टी CM' दांव, तो क्या तेजस्वी एक बेबस मुख्यमंत्री की तरह अस्थिर सरकार चलाएंगे?
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
Astra Microwave और LTI Mindtree शेयर्स टेक्निकल चार्ट पर दे रहे है बुलिश सेटअप! एनालिस्ट ने कहा खरीदो
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस