सिवनी, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . सिवनी जिले के थाना लखनादौन क्षेत्र के ग्राम चुरका निवासी महिला खेत में काम करने गई थी. शाम को घर लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत करीब 50,000 है, चोरी हो चुके हैं. इस प्रकरण में लखनादौन पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शुक्रवार की शाम को बताया कि ग्राम चुरका निवासी जानकी बाई (30) पत्नी सतेन्द्र पटेल द्वारा 07 सितंबर 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान 24 अक्टूबर 2025 को लखनादौन पुलिस टीम ने आरोपित ’’महेश (25) पुत्र टेकराम पटेल निवासी चुरका’’ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से ’’चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, 3 जोड़ी पायल और सोने का 1 मंगलसूत्र (जिसमें 2 पत्तियाँ लगी थीं) कुल कीमत 50,000 के जेवरात बरामद किए. पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

एनिकट पर नहाने गए तीन भाई-बहन सहित चार डूबे

अंतरराष्ट्रीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्रों ने फहराया जीत का परचम

डायबिटीज में ये 3 चीज़ें खाएं, शुगर कभी नहीं बढ़ेगी दोबारा,` हर डायबिटीज पेशेंट को रोज़ाना खानी चाहिए ये 3 चीज़ें

ससुर ने बहू से की बिस्तर शेयर करने की डिमांड, विरोध पर दी क्रूर सजा




