-गैर समुदाय की लड़की से शादी करने पर ससुराल से चल रही थी अनबन
हरिद्वार, 18 मई . गैर समुदाय की लड़की से शादी करने के कारण ससुराल वालों से हुई अनबन के कारण आरोपित जीजा ने साले को मारने का ताना-बाना बुना. आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब होता इससे पूर्व ही पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया तथा तमंचे के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस भी चेकिंग अभियान चलाए हुए है. चेकिंग के दौरान श्यामपुर थाना पुलिस ने नहर पटरी गौरी शंकर पार्किंग के तिराहे के पास से बाइक सवार को रोका. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ समय पहले उसने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी, जिस कारण लड़की के घर वालों से उसकी अनबन के चलते लड़की के भाई से उसकी दुश्मनी हो गई थी. इसी के चलते आरोपित अपने साले को जान से मारने की फिराक में घूम रहा था. आरोपित ने अपना नाम पता रौक्सी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक थाना नगीना देहात रायपुर जिला बिजनौर उ.प्र. बताया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है. आरोपित पर पूर्व में भी दो मुकदमें दर्ज है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक भी बरामद की हैै.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Lashkar Terrorist Saifullah Killed: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा दहशतगर्द सैफुल्लाह ढेर, आरएसएस मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप समेत कई बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी में जुटे सरफराज खान
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
भारत के व्यापार पर लगाए गए बैन के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का नुकसान
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य