नई दिल्ली, 25 मई . चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. इन सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और 23 को नतीजे आएंगे.
आयोग ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. यह उपचुनाव विधायको के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्त हुई सीटों को भरने के लिए होंगे.
उपचुनाव गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) और विसावदर सीट, केरल की नीलांबूर सीट, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट और पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट पर होंगे.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सोमवार को उप राष्ट्रपति एमपी के प्रवास पर
क्रेडिट कार्ड से व्यय में भारी उछाल, आंकड़ा 1.84 लाख करोड़ रुपये के पार
'पीएमएफएमई' योजना का लाभ उठाकर मोतिहारी में दो भाइयों ने लगाई कुरकुरे की फैक्ट्री
जूनियर शूटिंग विश्व कप: सुहल में भारत के लिए एक और डबल पोडियम
'त्रिदेव' अभिनेत्री सोनम ने ताजा की पुरानी यादें, शेयर किया स्कूल का आईडी कार्ड