राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम छापरा में Saturday दोपहर गांव के तालाब पर नहाने गए दो बालकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना पचोर के सुपुर्द किया.
पुलिस के अनुसार छापरा गांव के तालाब में डूबने से प्रियांश (16) पुत्र जितेन्द्रकुमार मालवीय और रुपेश (15) पुत्र रमेश मालवीय निवासी रसूलपुरा की मौत हो गई. जानकारी लगने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है मृतक रुपेश अपनी मां के साथ मामा के गांव छापरा में दशहरा का त्योहार मनाने गया था, जो प्रियांश सहित अन्य दोस्तों के साथ गांव के तालाब पर नहाने गया, जहां रुपेश और प्रियांश की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
वनवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य का संकल्प: राणा पूंजा सेवा यात्रा के तहत रविवार को लगेंगे 11 चिकित्सा शिविर
भगवान राम की भविष्यवाणी: कलयुग का सच और वर्तमान स्थिति
'रंगत – रास्ता री…कला उत्सव सोमवार से' : सड़क बनेगी कला का मंच
राशि खन्ना ने परिवार के साथ बिताए खास लम्हों की तस्वीरें साझा कीं!
शकील अहमद खान ने कहा, चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं तो भाजपा का रिएक्शन क्यों आता है?