दुमका, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मार्ग पर Saturday की दोपहर चूटोनाथ धाम में बलि देकर लौट रहे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना अन्तर्गत कस्तूरी पंचायत के सरगुड़िया गांव निवासी राम कृष्ण राय के रूप में हुई है. वहीं घायल वकील यादव एवं प्रकाश राय जख्मी है. घायल वकील यादव ने बताया कि रामकृष्ण ने चूटोनाथ में बलि की मन्नत की थी. तीनों सुबह बाइक से मुर्गा लेकर चूटोनाथ आए और बलि देने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर को बाइक से घर लौटने के क्रम में रास्ते में ब्रेकर से पहले अचानक ब्रेक लगा देने से सबसे पीछा बैठे रामकृष्ण सिर के बल गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतक खेती करके दो बच्चों की परवरिश करता था. sunday को नगर थाना की पुलिस बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम कराएगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

गेहूं केˈ आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट﹒

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश

राजगढ़ःतेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल




