जींद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर के रानी तालाब के निकट गुल्ला जोहड़ी में लगभग 100 करोड़ रूपये की राशि से एक बहुउद्देशीय बिल्डिंग तैयार की जाएगी। जिसमें एक ही छत के निचे लोगों की सुविधा अनुसार प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। इसके अलावा पालिका बाजार को स्मॉट बाजार बनाया जाएगा। इस योजना पर लगभग दो करोड़ 37 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। शहर के सैक्टर 7, 8 तथा 9 में लगभग 13 करोड़ रूपये की लागत से सड़को का सुधारिकण किया जाएगा।
दालमवाला गांव में भी स्मार्ट बस क्यू शैल्टर बनाया जाएगा। इन सभी विकास योजनाओं का अस्टीमेट तैयार किया जा चुका है और जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर इन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी हलका के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसी परियोजनाओं का प्लान तैयार करें, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें। डा. कृष्ण लाल मिड्ढा लोक निर्माण विश्राम गृह में विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्णलाल मिड्ढा ने सोमवार को सिलसिलेवार सभी विभागों से विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य अधुरे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। पुराना बस अड्डा पर नई परियोजना तैयार की जाए। जिससे इस जगह का सही इस्तेमाल हो सके।
विकास कार्यों की ली प्रगति रिपोर्ट
उन्होंने सफीदों गेट से परशुराम चैक तक सड़क को चैड़ा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 29 सड़कें बनाने के लिए की जा रही विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की। अपोलो रोड पर नगर परिषद की खाली पडी जमीन पर पार्क व हैल्थ सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए दोनों विभागों द्वारा कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे पात्र परिवारों के मकानों की प्रगति की समीक्षा कीए जिस पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत 341 पात्र परिवारों की पहचान की गई है। जिनमें से 325 लोगों के बैंक खातों में पहली किस्त जारी की जा चुकी है। शेष के बैंक खातों दुरूस्त करने करवाने के लिए संबंधित को कहा गया है। जल्द ही इनके बैंक खातों में भी राशि डलवा दी जाएगी। इसके अलावा नए आवेदकों के आवेदनों पर भी कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Video: छत पर रील बना रही थी लड़की, तभी आ गए बंदर और पकड़ लिए बाल फिर…, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पारˈ दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिरˈ चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
Operation Sindoor पर NCERT का स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र!
Indian Cinema : ग्लैमरस कीर्ति सुरेश ने बिखेरा जलवा, उनके पैचवर्क गाउन ने मोहा सबका मन