हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
बारिश के कारण हरिद्वार में सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों के धंसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बारिश के कारण चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई। इससे यातायात रोकना पड़ा। ट्रैफिक को नए पुल से रवाना किया गया। उधर, चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग पर भी भू-धंसाव देखने को मिला। जिसके बाद मंदिर का पैदल मार्ग एहतियातन बंद कर दिया गया है।
दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण चंद्रयाचार्य चौक, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में जल भराव देखने को मिला। चंद्राचार्य चौक पर कई गाडि़यां फंस गई। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि चंडी पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से कुछ देर के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। इसके बाद वाहनों को वन वे मार्ग से निकाला गया। चंडी देवी पैदल मार्ग पर भी बारिश के कारण कुछ जगह भू धसाव हुआ है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल