भागलपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाधी जी का 81 वीं जयंती बुधवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय मे समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस कार्यक्रम की शुरूआत विधायक अजीत शर्मा ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने शासन काल में देश में युगांतरकारी परिवर्तन लाया था। वे संचार क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं। उनकी बदौलत ही आज भारत के करोड़ों लोगों के हाथों में मोबाईल फोन और कम्प्यूटर लोगों के दिनचर्या का अंग बन गया है।
उन्होंने अपने कार्यकाल में संविधान संशोधन कर देश के पंचायती राज और नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न बनाकर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में पंजाब को आतंकवाद मुक्त कर शांति का मार्ग प्रशस्त किया। आज राहुल गांधी उनके बताये रास्ते पर चलकर देश के संविधान एवं लोगों के मैलिक अधिकार की रक्षा के लिए सतत् संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी बिहार की यात्रा पर है और इस दौरान अगामी 22 अगस्त को वे भागलपुर पहुंच रहे हैं।
शर्मा ने भागलपुर की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आप भी उनकी यात्रा में भारी संख्या में शामिल होकर देश की एकता, अखंडता एवं संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी के संकल्प को अपना समर्थन प्रदान करें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजीत भारती, युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक ज्योतिष एच. एम., प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ अभय आनंद, विपिन बिहारी यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, इंटक जिलाध्यक्ष रवि कुमार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मिंटु कुरैशी, सौरभ पारिक, महिला कांग्रेस की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी यादव, सुनंदा रक्षित, शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, विवेक जैन डब्लू मलिक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की