जबलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांझी थानांतर्गत बीएससी सेकेंड ईयर की एक छात्रा को बीच रास्ता रोककर गर्दन में पेंचकस मारने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे उसी रास्ते से पैदल लाया गया जहां उसने आतंक मचाया था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रांझी थानांतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ले में बीते दो दिन पहले नाराज हुए कथित प्रेमी मोनू कोल ने छात्रा का रास्ता रोककर उसकी गर्दन पर पेचकस से हमला कर दिया था। उक्त मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी का रविवार दोपहर गांधी चौक से पैदल जुलूस निकाला।
बताया जाता है कि युवती और आरोपित पूर्व से एक दूसरे को जानते थे एवं 20 दिन पूर्व बरगी घूमने गए थे इसके बाद दोनों में विवाद हुआ था जिससे आरोपित नाराज चल रहा था। गुस्से में मोनू ने अपने पास रखे पेचकस से युवतीं के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति को गर्दन के पास पीछे चाकू, पेंचकस या किसी नुकीली वस्तु से वार करने पर कई तरह की जानलेवा परिस्थितियां बन सकती हैं। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
नेटफ्लिक्स पर 'My Oxford Year': दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और कहानी का सार
तूफान फ्लोरिस का कहर : ब्रिटेन और आयरलैंड में यातायात एवं बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
राजतंत्र समर्थित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्गा प्रसाई जेल से रिहा
राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा
Khan Sir: ललाट पर त्रिपुंड और जुबान से जनहित की बात, सावन में खान सर ने कर दिया कमाल