रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से मंगलवार को रांची, खूंटी और सिमडेगा जिलान्तर्गत प्रखंंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारियों के लिए खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली (फूड सप्लााई चैन मैनेजमेंट सिस्टम) पर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समाहरणालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्यान्न गोदामों में वैज्ञानिक और सुरक्षित भंडारण प्रणाली, खाद्यान्न वितरण की पारदर्शिता एवं आपूर्ति श्रृंखला के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना है. मौके पर प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकी उपायों, भंडारण के वैज्ञानिक तरीकों एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई.
इस दौरान रांची जिला से 30, खूंटी से 30 और सिमडेगा से 14 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण, रख-रखाव, नमी नियंत्रण, स्टॉक पंजी संधारण, गोदाम प्रबंधन के डिजिटलीकरण और आपूर्ति श्रृंखला निगरानी के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

क्या अब घर खरीदारों को दिवालिया कंपनियों की जब्त संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? ED की बड़ी पहल

रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह : बीकानेर स्टेशन महोत्सव सात से

भारत की वर्ल्ड कप जीत से प्रेरणा : अवादा फ़ाउंडेशन बना सारथी

मुंबई में जल्द दौड़ेगी हाइटेक मोनोरेल, सीबीटीसी सिग्नलिंग परीक्षण से पहचानी गईं खामियां

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान




