आज़मगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद बाज़ार में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज और विधायक आलमबदी आज़मी के ‘लापता’ पोस्टर लगने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। इन पोस्टरों में सपा के दोनों जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कजराकोल और लाहिडीह मार्ग की हालत बेहद खराब है। लंबे समय से सड़क निर्माण और मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जर्जर सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सपा सांसद और विधायक जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर हैं।
वहीं, विधायक आलमबदी आज़मी के प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव प्रमुख सचिव को सौंप दिया गया है और आश्वासन मिला है कि आगामी सत्र में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस बीच ‘लापता’ पोस्टरों के लगाए जाने से जिले में राजनीतिक चर्चा का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष इसे सपा प्रतिनिधियों की नाकामी बता रहा है, जबकि समर्थक इसे सियासी साज़िश करार दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like
हिमाचल में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब तक 287 की मौत
उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने जम्मू-कश्मीर में आठ युवाओं को आरएएस के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे
मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में आकार ले रहा है भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन्द्रीय सचिव चन्द्रशेखर ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा, निर्माण कार्यों की ली जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भोपाल के विकास में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव