Next Story
Newszop

पोस्टर के माध्यम से भूगोल विषय की उपयोगिता पर लोगों को किया गया जागरूक : डॉ. दुर्गेश सिंह

Send Push

कानपुर, 24अप्रैल . छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के ऑडिटोरियम में भूगोल विभाग के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह जानकारी गुरूवार को संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश सिंह ने दी.

डॉ. दुर्गेश ने बताया कि विज्ञान एवं तकनीकी के युग में भूगोल विषय से संबंधित विभिन्न पोस्टर ह्यूमन ज्योग्राफी, इंडियन ट्राइब्स, वर्ल्ड ट्राइब्स, पापुलेशन ग्रोथ, पॉसिबलीज्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स ऑफ़ इंडिया, इंडियन सी-पोर्ट्स, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, ओजोन डिप्लीशन, ज्वालामुखी, भूकंप, पर्यावरण जागरूकता, फिजियोग्राफिक मैप ऑफ़ इंडिया, सेंसस ऑफ़ इंडिया, न्यूक्लियर पावर प्लांट ऑफ़ इंडिया इत्यादि विषयों पर छात्राें अपने पोस्टर्स को बनाया तथा उनका मौखिक प्रदर्शन भी किया जिसमें छात्रों की प्रतिभा व उनके हुनर को समझते हुए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का सफल संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश सिंह के द्वारा स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक एवं सीडीसी प्रो. आर. के द्विवेदी एवं सह निदेशक डॉ अंजू दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों डॉ. प्रबल प्रताप, डॉ. अवनीश दुबे, डॉ. द्रोपती यादव, डॉ. इजहार अली, डॉ. डीके सिंह और डॉ. प्रदीप राजपूत इत्यादि उपस्थित रहे. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now