इंदौर, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश के दो कलेक्टरों को आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के पूर्व कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास और झाबुआ जिले की वर्तमान कलेक्टर नेहा मीना को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे. जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को समग्र विकास श्रेणी और कलेक्टर नेहा मीना को इंस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम कैटेगरी में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन सिविल सेवकों को दिया जाता है, जिन्होंने लोक प्रशासन में अभिनव और अनुकरणीय कार्य किए हैं. विजेताओं को ट्रॉफी, स्क्रॉल और 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसका उपयोग जनकल्याणकारी परियोजनाओं में किया जाएगा.इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल बड़वानी और झाबुआ जिलों के लिए है, बल्कि इंदौर संभाग और सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है.
तोमर
You may also like
आईपीएल 2025 में अब चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी लगभग नामुमकिन : अंबाती रायडू
बिहार चुनाव के मद्देनजर राजद ने आठ नए प्रवक्ता को नियुक्त किया
एजी600 विमान को टाइप प्रमाण पत्र मिला
LIC Raises Stake in Bank of Baroda to 7.05%, Acquires 10.45 Crore Additional Shares
इन राशि वालों के लिए होने वाला है खास रोजगार में होगी वृद्धि आप भी जाने अपना दैनिक राशिफल…