बलिया, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया . बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने Saturday रात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने Saturday को पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया है. मुख्य आरोपित महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है. घटना के अनुसार पीड़िता को सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव के पास आरोपित युवक ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर बलात्कार किया. शिकायत मिलने के बाद बीएनएस की धाराओं 70 (2) व 137 (2) व धारा पांच जी और छह पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़ी पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई.
एएसपी उत्तरी दिनेश शुक्ल ने sunday को बताया कि राजकुमार पासवान पुत्र राजेश निवासी सुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बलात्कार की घटना के दौरान इस्तेमाल असलहे की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम आरोपित राजकुमार को बगहां पुलिया लेकर गयी थी. बगहां पुलिया के नीचे छिपाये गए लोडेड असलहे से राजकुमार ने पुलिस पर ललकारते हुए हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी सुखपुरा भेजा . एएसपी ने कहा कि दुष्कर्म की घटना में शामिल दूसरे युवक की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
ईरानी कप: 12 चौके और एक छक्का, 240 गेंद खेलने के बाद भी नहीं हुआ आउट... टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बॉलर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज