बांदा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने मंगलवार को विकासखण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम जौरही और ग्राम दोहा में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं और लापरवाहियां सामने आने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्राम जौरही के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण, मिड-डे-मील और साफ-सफाई संतोषजनक मिली, लेकिन विद्यालय परिसर में उगी बड़ी-बड़ी घास पर नाराज़गी जताते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल घास कटवाने के आदेश दिए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जौरही में छह में से दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। भवन की जर्जर हालत और छत की खुली सरिया देख आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण लेने और भवन का अनुरक्षण कराने के निर्देश दिए।
पशु सेवा केंद्र, जौरही ताले में बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि यह महीनों से नहीं खुला। आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जवाब तलब किया। बी पैक्स सचिव और पंचायत भवन के सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक के नियमित रूप से अनुपस्थित रहने की शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण के आदेश दिए। ग्राम दोहा में सामुदायिक शौचालय बंद और अक्रियाशील पाया गया। पास ही स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने गंदगी के ढेर देखकर आयुक्त ने नाराज़गी जताई और जिला पंचायतराज अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आयुक्त अजीत कुमार ने साफ चेतावनी दी कि शासकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल