दोस्त के साथ ललितपुर से झांसी आ रहा था,राजस्थान के लिए पकड़नी थी ट्रेन
झांसी, 4 मई . वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर चलती ट्रेन से उतरते वक्त सूरत के व्यापारी का पैर फिसल गया. इससे वह प्लेटफार्म के नीचे गिर गया. उसका कमर से नीचे का हिस्सा प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. इससे वह ट्रेन के साथ गोल-गोल घूमने लगा और बुरी तरह घायल हो गया. नेवी के अधिकारी ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
गुजरात के सूरत निवासी मोहित (29) पुत्र रेवाचंद्र कपडे़ का काराेबार करते थे. वह अपने दाेस्त प्रशांत के साथ काराेबार के सिलसिले में ललितपुर आए हुए थे. प्रत्यक्षदर्शी दोस्त प्रशांत के मुताबिक दोनों लोग शनिवार रात को ट्रेन से ललितपुर से राजस्थान के ब्यांवर जा रहे थे. झांसी से ट्रेन बदलनी थी. रात करीब 1:20 बजे दोनों झांसी पहुंचे थे. प्रशांत मोहित से दो-तीन यात्रियों के पीछे था. मोहित ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. उसने पीठ पर बैग भी टांग रखा था. उतरते वक्त पैर फिसलने से मोहित प्लेटफार्म के नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रशांत ने बताया कि उसके गिरने पर लोग चिल्लाने लगे तो प्लेटफार्म पर मौजूद एक नेवी के अधिकारी ने मोहित को खींचकर निकाला. तब तक मोहित बुरी तरह घायल हो चुका था. अधिकारी ने मोहित को सीपीआर दिया और काफी मदद की. इसके बाद प्रशांत मोहित को लेकर मेडिकल कॉलेज भागा. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
झांसी रेलवे के पीआरओ मनाेज कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
'इंडिया' ब्लॉक की पटना बैठक में प्रखंड स्तर तक समन्वय पर जोर, सीट बंटवारे पर फैसला नहीं
टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार नील समर्थ, 'सबसे बड़ा रुपैया' में आएंगे नजर
World Most Expensive Cow: भारत नहीं इस जगह मिली 'कामधेनु' गाय, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे होश 〥
IPL 2025: Riyan Parag ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, बल्लेबाजी भी अच्छी की लेकिन शतक से चूके
नीट परीक्षा : छह परीक्षा केन्द्रों पर तीन हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा