जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . sunday सुबह नरसिंहपुर जिले के सालीचौका रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव मिला. शव की पहचान जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र की गुमशुदा किशोरी के रूप में की गई. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या सुनियोजित हत्या, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस के अनुसार, किशोरी Saturday शाम कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. जिसकी शिकायत परिजनों ने लार्डगंज थाने में की. पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. sunday सुबह सालीचौका पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली. शव की पहचान हेतु आसपास के जिलों में पतासाजी करने उसकी तस्वीर भेजी गई. जबलपुर पुलिस गुम इंसानों के मिलान हेतु शहर के सभी थानों में उक्त तस्वीर को भेजा. जिसके चलते लार्डगंज पुलिस ने गुमशुदा युवती परिजनों से शिनाख्त कराई. मृतका के भाई अंकित ने फोटो के आधार पर उसकी पहचान की पुष्टि की.
इसके बाद परिजन तत्काल मौके के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी मां के निधन के बाद श्रीनाथ की तलैया में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. परिजनों व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतका के शरीर की हालत से हत्या की आशंका और गहरी हो गई है. पुलिस अब यह जांच में जुटी है कि किशोरी कैसे नरसिंहपुर पहुंची और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई. परिवार वालों ने संदेह जताया है कि इस घटना में एक परिचित युवक की भूमिका हो सकती है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दीपावली पूजन किया, दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की
ग्वालियरः वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रमों के रहवासियों के साथ मनाई दीपावली
महिला वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश, जीता हुआ मैच हारी, श्रीलंका ने 9 बॉल में खेल बदल दिया
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना… पिता ने कार्ड` भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
5 खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ किया था डेब्यू, जानें अब वे कहां पर हैं?