बाराबंकी , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को रामनगर की प्रभारी एसडीएम ने हेतमापुर ,बेलहरी सरसंडा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर, बाढ़ पीड़ितों को हो रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की बात कही। साथ ही सभी को सतर्क रहने की सलाह दी।
विकासखंड सूरतगंज की तराई इस वक्त बाढ़ की विभीषिका से ग्रस्त है। जिस पर शासन और प्रशासन नजर बनाए हुए हैं बाढ़ के बढ़ते पानी की समस्या को देखते हुए प्रभारी एसडीएम मधुमिता सिंह के द्वारा नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर के साथ सरसंडा बेलहरी आदि गांवों के बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से जानकारी लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत अवगत करने के लिए कहा। सभी से बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित व ऊंचे जगह पर रहकर अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए सचेत किया। जिससे बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए और उनकी समस्याओं का समय रहते निदान कराया जा सके। इस मौके पर ग्रामीण कमलेश मिश्रा, राजू , मुकेश कुमार , केशवराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
`गलती` से भी किन्नरों को ना दान करें ये चीज़ें वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना
3` महीने में 200 लोगों ने बनाया संबंध, जवान दिखाने के लिए लगाए इंजेक्शन, अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ…
व्हेल` मछली की उल्टी ने बदल दी किस्मत गरीब मछुआरे रातोंरात बने करोड़पति – लगी 11 करोड़ की लॉटरी
दूसरों` को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
बाबा` रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन