गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना नॉलेज पार्क में एक कंपनी के एचआर मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके गोदाम से लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को इंद्र बहादुर पुत्र शिव पूजन यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 155 स्थित एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम कर रहे है। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी से वहां पर पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले अभिषेक कुमार और उसके साथियों ने लाखों रुपए कीमत के अल्मुनियम फाॅयल, नायलॉन फिल्म और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियां पूरी
पीएम मोदी का चीन दौरा ऐतिहासिक साबित हुआ: भाजपा नेता अर्जुन मोढवाडिया
इंडी गठबंधन संवैधानिक अधिकारों की लड़ रहा लड़ाई, एसआईआर का मुद्दा अहम : जूही सिंह
एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के प्रायोजकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब: नरेंद्र कश्यप
ब्लू लाइन: बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच देरी से चल रही मेट्रो: डीएमआरसी