जौनपुर,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राम मंदिर शाखा, गुलर घाट पर गुरुवार को विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभाग प्रचारक मनोज जी मुख्य वक्ता रहे, जबकि वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नगर संचालक धर्मवीर जी बेनिराम भी उपस्थित रहे.
उत्सव में लगभग 150 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद थे. विभाग प्रचारक मनोज जी ने अपने उद्बोधन में लोगों से अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने इस विषय पर विस्तार से समझाया.
कार्यक्रम के दौरान संघ के ‘पंचपरिवर्तन’ पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया. इन पांच परिवर्तनों में ‘स्व’, ‘पर्यावरण’, ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘समाज’ और ‘नागरिक कर्तव्य’ शामिल हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
उद्बोधन के बाद, पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पद संचालन किया. यह पद संचालन नगर के प्रमुख वार्डों जैसे जहांगीराबाद, उमरपुर, ओलादगंज और नाखास से होते हुए गुलर घाट पर समाप्त हुआ.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
यूनिवर्सिटी में शर्मनाक हरकत! चपरासी ने छात्रा के साथ की दुष्कर्म की कोशिश
Airport Jobs 2025: एयरपोर्ट पर बिना परीक्षा मिल रही नौकरी, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1.20 लाख महीने की सैलरी
वर्ल्ड स्माइल डे 2025: मुस्कुराना क्यों जरूरी है? वैज्ञानिक दृष्टि से समझें महत्व
दांतन में पुल धंसने से आवागमन ठप, छात्रों और ग्रामीणों में आक्रोश
जींद : हर ब्लाक में होगा एक-एक रोल मॉडल गांव