Next Story
Newszop

एडीएम ने सराही पशु चिकित्सकों की भूमिका, विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Send Push

धर्मशाला, 26 अप्रैल . विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला कांगड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारियों, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कांगड़ा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं.

एडीएम शिल्पी बेक्टा ने पशु चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक न केवल पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने ने इस अवसर पर पशु चिकित्सकों की भूमिका को, विशेषकर वायरल मूल के अधिकांश जूनोटिक (पशुजन्य) रोगों के नियंत्रण और रोकथाम में रेखांकित किया. उन्होंने रोगों की रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण में विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की. उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच सहयोग पर जोर दिया ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय पर पहुंच सके और प्रत्येक हितधारक को इसका समुचित लाभ मिल सके.

इससे पूर्व डॉ. सीमा गुलेरिया, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य/प्रजनन कांगड़ा ने कहा कि पशु चिकित्सा पेशा सेवा भावना और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस का विचार वर्ष 2000 में आया और इसे पहली बार अप्रैल 2001 के अंतिम शनिवार को विशेष थीम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष की थीम थी पशु स्वास्थ्य एक टीम का कार्य है. उन्होंने अपने भाषण का समापन इन पंक्तियों के साथ किया जानवर बोल नहीं सकते, लेकिन दर्द उन्हें भी होता है. जो उनके दर्द को समझे, वही सच्चा इंसान होता है.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now