Next Story
Newszop

धारः संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने किया साइकिल रैली का शुभारम्भ

Send Push

धार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया योजना मिशन पहल के तहत भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में रविवार को राष्ट्रीय खेल संस्थान के सदस्यों, भाखेप्रा के खिलाड़ियों, विभिन्न विद्यालयों के बच्चो एवं खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा सहभागिता की गई। रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को फिटनेस को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए फिट इंडिया मिशन की शपथ दिलाई गई।

इस फिट इंडिया सन्डे ऑन साइकिल साइकिल रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक नीना वर्मा के द्वारा सभी साईकिल सवारों को फ्लेग ऑफ़ कर साईकिल रैली का किया गया। साइकिल रैली भारतीय खेल प्राधिकरण, जैतपुरा धार परिसर से त्रिमूर्ति चौराहा से वापस भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में लगभग 5 किलोमीटर के साथ समाप्त हुई।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने साइकिल चलाने को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने का संकल्प करवाया, जिससे कि न सिर्फ सभी का स्वास्थ्य बेहतर रहे साथ ही मोटापे और विभिन्न बीमारियों से दूर भी रहें और पर्यावरण के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिले। साथ ही सभी के द्वारा फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज नारे का उपयोग करके फिटनेस और दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने का भी संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी नरेश कुमार भावसार ने मुख्य अतिथि सावित्री ठाकुर तथा नीना वर्मा एवं सभी प्रतिभागी अधिकारियों, कर्मचारियों का इस साइकिल रैली कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राजेश शाक्य (जिला खेल अधिकारी) एवं पुरुषोत्तम विश्नोई (रक्षित निरीक्षक, धार) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण शर्मा के द्वारा किया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण धार के समस्त प्रशिक्षक, कर्मचारी गण एवं जिला खेल एवं युवा खेल कल्याण के समस्त स्टाफ, कर्मचारीगणों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now