कानपुर, 21अप्रैल .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को नगर आगमन पर कानपुर मेट्रो के लोकार्पण एवं सीएसए मैदान में आयोजित विशाल जनसभा की तैयारी के लिए भाजपा पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सीएसए सभागार में हुई. तैयारियों का जाएज़ा लेने के लिए मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. यह जानकारी सोमवार को भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत एवं जनसभा की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में भव्य स्वागत होना चाहिए. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने दायित्व का निष्ठा एवं समर्पण भाव से निर्वहन करना है. यह अवसर कानपुर के लिए गौरव का विषय है और इसे ऐतिहासिक बनाने का कार्य हम सभी को करना है.
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व 22 व 23 अप्रैल को पूरे महानगर में नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में यह अभियान भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता से संपन्न होगा. महानगर को भगवा रंगों, भाजपा के झंडों एवं स्वागत होर्डिंग्स से सजाया जाएगा. जिससे समूचा शहर एक उत्सव का वातावरण प्रस्तुत करे. जनसभा स्थल सीएसए मैदान पर श्रेणीबद्ध ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आवंटित श्रेणी के अनुसार बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी. नगर के संत-महात्माओं एवं बटुकों को अग्रिम ब्लॉकों में विशेष स्थान दिया जाएगा.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के 34 विभागों का गठन कर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं. इन विभागों में प्रमुख रूप से जनसभा प्रमुख,व्यवस्था प्रमुख,मीडिया प्रमुख,सोशल मीडिया प्रमुख,प्रशासनिक व्यवस्था,संख्या प्रमुख,मोर्चा संपर्क अभियान प्रमुख,सामाजिक संपर्क अभियान प्रमुख, व्यापारिक एवं बाजार समन्वय, पार्किंग व्यवस्था,वाहन प्रमुख,सुरक्षा व्यवस्था,स्वच्छता विभाग,जल प्रबंधन,बाह्य साज-सज्जा,आंतरिक साज-सज्जा आदि विभाग शामिल हैं.प्रत्येक विभाग में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वहन करेंगे.जनसभा स्थल का निरीक्षण कर एक एक बिंदु पर बिंदुवार चर्चा की .
बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, उपेंद्र पासवान, महापौर प्रमिला पांडे, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, आनंद राजपाल सहित सभी व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे .
/ मो0 महमूद
You may also like
कंडोम से सीवर हो गया चोक, पीजी में रहने वाले लड़कों पर फूटा गुस्सा ι
ब्राह्मण महिला ने पहन लिया बुर्का और फिर पति को km तक सड़क पर घसीटा ι
दोस्त को पार्टी में बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़े से फोड डाली खोपडी ι
लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या की, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कॉलेज की लड़की का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर छाया