दुमका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने अपने चपेट में लिया है. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों में छबिलाल हांसदा (45), शिवानी हांसदा(14), रोसेबेला हांसदा (14) और रामजीत हांसदा (11) शामिल है. सभी एक ही परिवार के हैं.
बताया जाता है कि परिवार में कुल नौ सदस्य हैं. मरीज तीनों भाई बहन की मां हेमंती मरांडी ने बताया कि हमलोग जल मीनार का पानी पीते थे. पिछले एक सप्ताह में चापाकल का पानी पीते हैं. परिवार में बाकी पांच सदस्य फिलहाल स्वास्थ हैं.
इस संबंध में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों का ईलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सभी के sunday तक ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि sunday को पहाड़पुर में मेडिकल टीम भेजा जाएगा और पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. गांव के अन्य घरों में डायरिया नहीं फैला है और स्थिति नियंत्रण में है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

पेटˈ दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट﹒

सड़कˈ किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज﹒

2 महीने में ट्रंप सरकार ने लिए 3 फैसले, तीनों ने दी सिर्फ भारतीय छात्रों-वर्कर्स को टेंशन, जानें पूरा मामला

कुएंˈ में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार﹒

भारत काे विश्व गुरु बनाने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : चारू चौधरी




