– 30 हजार रूपये का स्पाट फाइन
इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा अमानक एवं शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग के उपयोग, विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में झोन 20, वार्ड 08 अंतर्गत जिंसी चौराहा स्थित एक रद्दी व्यापारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल सिरसिया एवं सहायक विवेक यादव की टीम ने आनंद ट्रेडर्स पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान दुकान पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का भारी भंडार पाया गया। टीम ने मौके से 150 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथिन जप्त करते हुए, दुकान संचालक पर 30 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया।
इस दौरान आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि वे शासन के आदेशानुसार प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का उपयोग, विक्रय एवं भंडारण न करें। उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इन 5 लोगों के लिए वरदान सेˈ कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
10वीं पास युवक ने 4 दिन कीˈ ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
रात को सोने से पहले गुनगुने पानीˈ के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोनˈ जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
झागदार आ रहा है पेशाब तो इससेˈ बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद