गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . थाना बीटा-दो क्षेत्र के नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कैंटर चालक ने टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेश पुत्र उदयभान मूलनिवासी जनपद हमीरपुर उम्र 27 जो नवादा गांव में किराए के मकान पर रहता था, 6 नवम्बर को शाम के समय वह नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहा था. तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा-वन में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒





