नई दिल्ली, 5 मई . दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सोमवार को राजधानी के तैमूर नगर में नालें के किनारे बसे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की. तैमूर नगर नाले के जीणोद्धार में ये अवैध निर्माण बाधा बन रहे थे.
डीडीए ने कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरु किया. बुलडोजर एक्शन से पहले इंदिरा गांधी कैंप में अथॉरिटी के कर्मचारियों ने अवैध निर्माण करने वाले लोगो को नोटिस भी दिया था.
तैमूर नगर में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
बिजली विभाग ने पहले अवैध घरों के कनेक्शन काटकर मीटर हटा दिए थे. जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से इन घरों को गिराने का काम शुरू किया गया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीडीए ने इस पर कार्रवाई की. 28 अप्रैल को दिल्ली न्यायालय ने दक्षिणी दिल्ली में मौजूद तैमूर नगर नाले के आसपास 5 मई से अवैध रुप से बनी झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
श्रीराम ही नहीं, ये राजा भी रावण को कर चुका है पराजित, बना लिया था अपना बंधक 〥
जब गौतम बुद्ध बोले – हर शख्स की चार पत्नियां होती है, साथ सिर्फ चौथी वाली देती है 〥
बच्चों के गले में डालें 'चांदी का सूरज' का लॉकेट, मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा 〥
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती 〥
भिखारी को भी राजा बना देते हैं 'गुड़ के चमत्कारी टोटके', जाने इसे करने का सही तरीका 〥