गाजियाबाद, 6 मई . दिल्ली से सटे गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार की रात में अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ के दौरान पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए हैं. इनमें 25हजार रुपये का शातिर अपराधी भी शामिल है. पिछले 12 घंटे के दौरान देखा जाए तो सोमवार की रात में गाजियाबाद पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ी है . पुलिस ने रात में मुठभेड़ में कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 5 अपराधी लंगड़े भी हुए हैं .इन अपराधियों के पास कब्जे से तमंचे,चोरी व लूट का सामान व वाहन भी बरामद हुआ है . घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में सोमवार की रात में पुलिस रात्रि गश्त में मामूर थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में चित्रावन सोसाइटी के पास 01 ऑटो में बैठे हैं तथा उनके पास 02 मोटर साइकिल खडी है . सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि सामने ऑटो व मोटर साइकिलें खडी है, ऑटो में चार बदमाश बैठे हैं. बदमाशों को पुलिस के आने का शक होने पर वे निकट खडी हुयी दोनो मोटर साइकिलों पर सवार होकर पुलिस से बचने के लिये चित्रावन सोसाइटी से जल प्लांट रोड़ होते हुये रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भागने लगे . पुलिस ने बदमाशों का पीछ किया और कुछ ही दूरी पर घेर लिया. रिछपालगढी की पुलिया पर स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किये गये . पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी. जिसमें करन जाट उर्फ सोनू निवासी शिवपुरी सैक्टर 09 विजयनगर थाना विजयनगर, अनीस निवासी सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गगोली लगने से घायल हुये जबकि निजाकत अली उर्फ असलम निवासी शाहबेरी मस्जिद के पास थाना विसरख़ व गोविन्द कश्यप उर्फ काले निवासी शनी चौक लाल क्वार्टर के पास हापुड़ को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने 29अप्रैल को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 02 कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप व 45हजार रुपये नकद चोरी किये जाने की घटना स्वीकार किया.
इसके अलावा एसीपी अंबुज कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की रात में मुरादनगर पुलिस स्वाद टीम में क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास से ₹25000 के इनामी अपराधी हरकश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है मुठभेड़ के दौरान पुलिस की होली से अपराधी घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से कच्ची सराय मुरादनगर का रहने वाला है और उसे पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं उसके कब्जे से तमंचा में मोटरसाइकिल बरामद हुआ.
इससे पहले सोमवार की रात को ही विजयनगर पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान दोसा तीर्थ चेंज लुटेरों को तथा नंदग्राम पुलिस ने भी एक साथी लुटेरे को गिरफ्तार किया था इनमें दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी थी.
—————
/ फरमान अली
You may also like
IPL 2025: आज टूट सकता है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, इनके पास है मौका
IPL 2025, Match-57: KKR vs CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें 〥
भारत के 5 शहर जहां काला जादू और तंत्र मंत्र का बोलबाला
पायल पहनने के लाभ और परंपरा: एक सांस्कृतिक दृष्टिकोण