फरीदाबाद, 7 मई . पहलगाम हमले के 15 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक करने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. फरीदाबाद में बुधवार को सेक्टर-12 कोर्ट में वकीलों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. वकीलों ने कहा कि हमारी सेना ने पहलगाम में मारे गए अपनों का बदला लिया है. वकीलों ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ है और इस जड़ को भारत पूरी तरह से खत्म करेगा. ये नया भारत है यहां पाकिस्तान जैसे देश के सामने झुका नहीं जाता, बल्कि घर में घुसकर मारा जाता है. हमारी सेना ने साबित कर दिया है कि आंतकवादी चाहे कहीं छिप जाए, उनको तलाश करके मारा जाएगा. वहीं स्ट्राइक को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की. केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने एक्स पर लिखा-भारत में आंतक के लिए कोई जगह नही है, हमारे देश में आंतक के लिए शून्य सहनशीलता है. हमारा देश अब आंतक को बिल्कुल सहन नहीं करेगा. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- भारत माता की जय, इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इन ठिकानों पर भारत पर हमलों की प्लानिंग की जाती थी, उनको आज हमारी सेना ने तबाह कर दिया है. हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि भारत वो देश है जो आंतक का मुंह तोड़ जबाव देना जानता है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करके दुनिया को बता दिया है कि भारत अपने खिलाफ किसी भी आतंकी हमले को सहन नही करेंगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
पति ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया, रेलवे ने किया निलंबित
पाकिस्तान में चार हवाई अड्डों पर फ्लाइटें सस्पेंड, क्या वजह बताई गई?
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं
कम हो रही है महंगाई, आम आदमी को मिली राहत, सब्जियां और दालें हुईं सस्ती, जानें CPI के नए आंकड़े
पति ने पत्नी के चेहरे के बालों के कारण तलाक दिया: एक अनोखी कहानी