शिमला, 19 अप्रैल . भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) शिमला और महासू इकाई द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सीटीओ चौेक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाजयुमो शिमला जिला अध्यक्ष हिनिश चोपड़ा ने की, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कड़शोली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.
धरने को संबोधित करते हुए सुशील कड़शोली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड को चंदा नहीं बल्कि विज्ञापन के नाम पर धनराशि दे रहे हैं जबकि अख़बार वर्षों से छप ही नहीं रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई प्रकाशन नहीं हो रहा तो विज्ञापन किस आधार पर दिए गए?
सुशील ने नेशनल हेराल्ड मामले को एक बड़े घोटाले का रूप बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर यंग इंडिया नामक कंपनी के माध्यम से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 2000 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा जमाया. उन्होंने बताया कि यंग इंडिया को केवल 50 लाख रुपये में एजेएल के 90 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले सारी संपत्ति सौंप दी गई जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हिस्सेदारी रही.
भाजयुमो नेताओं का कहना था कि नेशनल हेराल्ड का नाम आते ही कांग्रेस खेमे में बेचौनी साफ झलकती है क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर भ्रष्टाचार से जुड़ा है. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी
Seema Sajdeh on Life After Divorce from Sohail Khan: “You Become So Complacent in a Marriage That…”
मुर्शिदाबाद हिंसा: खून की होली की धमकियों में सिसकते हिंदू परिवार, वक्फ कानून के नाम पर बढ़ता कट्टरपंथ
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है… जैसे ही आपको इसका पता चले, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं