सोनीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर
विधायक देवेंद्र कादियान और उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को पबनेरा घाट का दौरा
कर यमुना नदी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याएं सुनी
और राहत व सुरक्षा संबंधी कदम तेज करने के निर्देश दिए।
विधायक
ने सिंचाई विभाग को आदेश दिए कि यमुना किनारे नई ठोकरों का प्रस्ताव तैयार किया जाए,
ताकि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति आने पर भूमि कटाव रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों
की जमीन और फसलों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही किसानों को याद दिलाया
कि सरकार का क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितम्बर तक खुला है, ऐसे में जिनकी फसलें प्रभावित
हुई हैं, वे आवेदन करें।
विधायक
और उपायुक्त ने पबनेरा घाट के साथ रामनगर, उमेदगढ़ और आसपास के गांवों का भी दौरा किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जलभराव है, वहां प्राथमिकता से पानी निकासी
कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि प्रभावित
गांवों में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं, जिससे ग्रामीणों की समय-समय पर
जांच होती रहे। पशुपालन विभाग को भी निर्देश मिले कि गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर
आयोजित कर बीमारियों से बचाव और उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। दौरे के दौरान एसडीएम
गन्नौर प्रवेश कादियान सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा उपायुक्त ने
खानपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य
सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पत्नी के कपड़े` पहनता` था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
मोदी सरकार इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ी है: निमुबेन
देश एकजुट, विकसित भारत का लक्ष्य हमारा संकल्प : केशव प्रसाद मौर्य
एशिया कप : जाकेर-शमीम ने बांग्लादेश को मुश्किल से निकाला, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 140 रन
सोशल मीडिया पर तहलका! क्या एलविश यादव और जन्नत जुबैर हैं नए कपल? रोमांटिक तस्वीरों ने मचाई खलबली