मुंबई, 16 मई . मशाल स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के लिए प्लेयर ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित नीलामी 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में आयोजित की जाएगी. सीजन 11 की शानदार समाप्ति के बाद अब प्रो कबड्डी एक बार फिर नई शुरुआत के लिए तैयार है. पिछले साल 29 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए सीजन 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच दिया था.
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी और अब तक 11 सीजन में 8 अलग-अलग चैंपियन बन चुके हैं. सीजन 11 लीग के दूसरे दशक की शुरुआत का प्रतीक रहा, जिसने पीकेएलको भारत की सबसे सफल और लोकप्रिय खेल लीगों में शामिल कर दिया है.
सीजन 12 की यह नीलामी एक और शानदार सीजन की शुरुआत का संकेत है—जहां फिर से राइवलरी देखने को मिलेगी, चैंपियन टीम अपनी ट्रॉफी बचाने उतरेगी, और देश-विदेश से जुड़े फैंस कबड्डी के जोश को नए स्तर पर ले जाएंगे.
मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हमें सीजन 12 की नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह नीलामी सिर्फ खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त का मंच नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि टीमें कितनी रणनीतिक, महत्वाकांक्षी और प्रदर्शन के प्रति प्रतिबद्ध हैं. यह भारत के इस देशी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा को सामने लाने का भी माध्यम है.”
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के संरक्षण में मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर पीकेएल को देश की सबसे बड़ी खेल लीगों में से एक बना दिया है. मैचों की संख्या के मामले में पीकेएल भारत की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग ने कबड्डी को न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक पहचान भी दिलाई है.
—————
दुबे
You may also like
मंत्री ने 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखी आधारशिला
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन से जयपुर-वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक भी जुड़ाव संभव
Apple innovation : Apple के फोल्डेबल iPhone में डायनेमिक आइलैंड की जगह आएगा पंच-होल डिस्प्ले
जगदलपुर समाधान शिविर में 10 वार्ड से प्राप्त 346 आवेदनों का हुआ निवारण
Super Exclusive : आवास तो छोड़िए शौचालय भी 'खा' गए घोटालेबाज, नौबतपुर नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा