कोलकाता, 04 मई . महानगर कोलकाता के बेहाला जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित एक बहुमंजिली आवासीय इमारत में रविवार शाम आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम बेहाला के जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित एक आवास के चौथी मंजिल के एक अपार्टमेंट की खिड़की से धधकती हुई लपटें बाहर निकलते देखी गयी. देखते ही देखते वातावरण काले धुएं से ढक गया. आस-पड़ोस के निवासियों ने किसी तरह अपने घरों से बाहर निकल कर जान बचायी. घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी. दमकल के तीन गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.
प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि आग रसोईघर से लगी. उधर प्राथमिक स्तर पर अग्निशमन अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
झुंझुनूं में डंपर मालिक और परिवहन विभाग आमने-सामने, 229 वाहनों की RC रद्द, 223 करोड़ रुपये के चालान काटे
बिना मिक्सर या किसी अन्य बर्तन का उपयोग किए 10 मिनट में स्वादिष्ट आमरस बनाएं, रेसिपी नोट कर लें
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ 〥
आईपीएलः केकेआर मैच जीता, पर 6 गेंदों पर दनदनाते 6 छक्के जमाकर इतिहास रच गए रियान
Motorola Razr+ (2024) Finally Receives Android 15 Update: Here's What's New