Next Story
Newszop

सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट का साइरन बजा : सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Send Push

श्रीगंगानगर, 10 मई . भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र राजस्थान केसीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर मेंआज सुबह 10.30 बजेरेड अलर्ट का साइरन बजा. इससे पहले सुबह 8 बजे रेड अलर्ट जारी किया था. लेकिन दो घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया. कुछ ही देर बार दोबारा रेड अलर्ट का सायरन बजाया गया है. लोगों कोघरों में रहने की सलाहदी गई है.बाजार पूरी तरह बंदहैं. लोगों को सुबह 10.30 बजे के करीब धमाकों की आवाज सुनाई दी हैं.

प्रशासन ने आमजन से अपील की कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें. नागरिकों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें.

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर स्ट्राइक की संभावनाओं को देखते हुए यह चेतावनी जारी की गई है. जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी दलों की तैनाती कर दी है, सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं. लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. प्रशासन ने दोहराया है कि सतर्कता ही इस समय सबसे बड़ा बचाव है, और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सहयोग करें.

श्रीगंगानगर में आज मुख्य बाजार गोल बाजार बन्द नजर आया वहीं अन्य बाजाराें की सड़कें भी सूनसान नजर आई.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now