मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए 18 विशेष ट्रेनें मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से गुजरेंगी। यह सुविधा रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए की गई है। यह सभी रेलगाड़ियां 17 अगस्त से 9 सितम्बर के बीच संचालित होंगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 54463-54 (ऋषिकेश-चंदौसी-ऋषिकेश), 54351-52 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54353-54 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54383-82 (नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद) 54391-92 (गजरौला-अलीगढ़ गजरौला), 54395-96 (नजीबाबाद- मुरादाबाद-नजीबाबाद), 54341 42 (देहरादून-सहारनपुर-देहरादून) संचालित होगी।
सीपीआरओ ने आगे बताया कि 04321-04322 (बरेली-देहरादून-बरेली) स्पेशल वाया रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, बिजनौर, लक्सर, हरिद्वार होकर चलेगी।04323-04324 (बरेली- मुरादाबाद-बरेली) वाया मेमो स्पेशल वाया चंदौसी होकर चलेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी
आधी रात बजे शंख, श्री कृष्ण जन्म पर सांवलियाजी मंदिर में हुई आरती
प्रताप गौरव केन्द्र में सनराइज टीम ने फोड़ी 51 हजार की मटकी
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचाˈ चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक