Next Story
Newszop

गैंगस्टर अभियुक्त की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

Send Push

फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव की कुल मूल्य 57 लाख 14 हजार 04 सौ चौरासी रुपए (57,14,484.80 रुपए जिसकी बाजारू कीमत करीब 01 करोड़ 25 लाख रुपए है) की अचल सम्पत्ती को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही है।

सीओ सिरसागंज अनिमेष कुमार ने बताया कि जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों को विरूद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना नसीरपुर पर पंजीकृत 2/3 गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव पुत्र स्व. अतेन्द्र कुमार उर्फ अतेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती एक तीन मंजिला मकान मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, एक मकान करहल रोड़ दीनानाथपुरम के पास मौहल्ला श्यामनगर गली नम्बर-03 कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, पाँच बीघा कृषि भूमि गाटा संख्या 1016 ग्राम रुधैनी, एक प्लॉट 111.52 वर्ग मीटर गाटा संख्या 1417 करहल रोड़ स्थित दीनानाथपुरम मौहल्ला श्यामनगर कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजबाद, एक प्लॉट 92.93 वर्ग मीटर गाटा संख्या 1330 अर्जुनपुरा सोथरा रोड़ के पास ग्राम सिरसाखास थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद जिनकी कुल अनुमानित कीमत 57,14,484.80 रुपए ) तथा (बाजारू कीमत करीब 01 करोड़ 25 लाख रुपए) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

सीओ ने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार गम्भीर अपराध कारित कर यह अवैध चल व अचल सम्पत्ती अर्जित की है। गैंगस्टर अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव पर गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now