कानपुर, 24 मई . असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने असम सरकार की ओर से शुभम की पत्नी व परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक भी सौंपा.
असम सरकार के कैबिनेट मंत्री शनिवार को कानपुर के श्याम नगर में स्थित दिवंगत कारोबारी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे. उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं. साथ ही शुभम की पत्नी ऐशान्या और परिवार के प्रति असम के लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त कीं. इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का शोक संदेश और असम राज्य की ओर से ऐशान्या को सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा. साथ में असम सरकार के प्रधान सचिव दिवाकर नाथ मिश्रा और असम के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री की पत्नी अंजूरानी वैश्य भी मौजूद रहीं.
कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास के मुताबिक 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों ने जान गंवाई थी. असम के राज्य मंत्रिमंडल ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इस दुख की घड़ी में असम राज्य की ओर से संवेदना और एकजुटता व्यक्त करने के लिए सभी पीड़ितों के घरों का दौरा कर उन्हें भावनात्मक सहारा देेने भी निर्णय लिया गया है. इसी के तहत वह दिवंगत शुभम द्विवेदी के घर आए और दिवंगत आत्मा को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
कैनिंग अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर-पूर्व को मिलेगा खेलों का नया मंच, हर साल होंगे 'खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स': डॉ मनसुख मांडविया
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश
अपराधी श्रवण महतो गिरोह के चार सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार
विशेष सचिव ने जल जीवन मिशन परियोजना की देखी जमीनी हकीकत