धर्मशाला, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा गया है. पुलिस जिला नूरपुर के तहत आने वाले विभिन्न थानों में आये दिन नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है. खासकर जबसे नूरपुर को अलग पुलिस जिला बनाया गया है और इसकी कमान आईपीएस अशोक रत्न ने संभाली है नशे का काला कारोबार करने वालों की कमर तोड़ी जा रही है.
पुलिस जिला नूरपुर की बात करें तो इस साल अभी तक NDPS ACT के अधीन 72 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस दौरान बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में अभी तक कुल 1 किलो 524.28 ग्राम हिरोईन/चिट्टा, 17 किलो 110 ग्राम चरस, 23 किलो 570 ग्राम चुरा पोस्त (भुक्की), 344 अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नशा तस्करों से 1 करोड़ 27 लाख, 31 हजार, 400 रुपये की बड़ी नकद राशि भी बरामद की गई है. इसके साथ ही अब तक वित्तीय जांच के दौरान आरोपियों की कुल 24 करोड़, 68 लाख, 94 लाख, 841 रुपये की चल व अचल सम्पति को भी जब्त किया जा चुका है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इसके अलावा अन्य दर्ज कई मामलों में भी आरोपियों की चल व अचल सम्पति की जांच अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान अभी तक अवैध नशे के कारोबार में शामिल 127 लोगों को जिनमें 107 पुरुष व 20 महिलाएं शामिल हैं, को गिरफतार किया गया है.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
ओडिशा : कांग्रेस ने घोषित किया घासी राम माझी को नुआपाड़ा उपचुनाव का उम्मीदवार
दीपावली पर घर को सजाने के अनोखे तरीके: छोटे घरों के लिए बेहतरीन सुझाव
पलंग पर सो रही थी महिला, घर में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ, सुबह देखा तो मचा हड़कम्प
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर आज जबलपुर प्रवास पर, बिजली कंपनियों की समीक्षा करेंगे
जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे को लेकर Dotasra ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम में सुरक्षा मानक…