अगली ख़बर
Newszop

महा प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे का चंदेरी हुआ आगमन

Send Push

चंदेरी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय का sunday पर्यटन नगरी चंदेरी में आगमन हुआ, वे चंदेरी में बेहद निजी यात्रा पर आईं थीं और पारिवारिक सदस्यों के साथ थी, मैडम की अनुमति प्राप्त कर उनसे योगेश मिश्रा सहित समाज सेवियों द्वारा चंदेरी रेल लाइन एवं ट्रेनों के स्टॉपेज संबंध में माननीय सिंधिया जी द्वारा रेल मंत्री जी को भेजे गए पत्रों के संबंध में चर्चा की और समस्त पत्र सादर प्रस्तुत किये तब उन्होंने सहर्ष समस्त पत्रों को अवलोकन कर अपने पास रख लिया और इस पर समुचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया है.

यह सभी भली प्रकार अवगत है कि चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे चल रहा है, पूर्व में वर्ष 2011 में हुए सर्वे में गलत ट्रैफिक कैलकुलेशन किया गया था, उस संबंध में आज महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोतपाध्याय जी को दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और अनुरोध किया है कि इस बार के फाइनल लोकेशन सर्वे में चंदेरी रेल लाइन का ट्रैफिक कैलकुलेशन अच्छी तरीके से किया जावे जिससे कि आगे स्वीकृति में कोई दिक्कत ना हो इस पर महाप्रबंधक द्वारा रेलवे बोर्ड को कार्रवाई के लिए सूचित करने का बोला गया है और ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में जो विभिन्न पत्र सिंधिया जी के द्वारा रेल मंत्री को लिखे गए हैं उस पर भी उन्होंने बताया कि,सिंधिया के पत्रों को रेल बोर्ड रेल मंत्रालय में उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.

महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा आज चंदेरी प्रवास के दौरान विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं स्मारकों का अवलोकन किया गया.

—————

(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें