कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विवाद के कारण बुधवार रात एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप स्थानीय पार्षद के समर्थकों पर लगा है. घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में हुई. घायल युवक का नाम रंजीत कर्मकार है. आरोपितों के नाम सुमन बनर्जी उर्फ बागान, सुशांत दास और सागर है. तीनों घायल युवक के दोस्त बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का दावा है कि रंजीत का कुछ स्थानीय युवकों से आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इसी झगड़े के दौरान एक बाइक से पेट्रोल डालकर रंजीत पर आग लगा दी गई.
रंजीत के परिवार का दावा है कि उसका 20 प्रतिशत शरीर जल गया था.
स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके यह कुकृत्य किया है.
स्थानीय निवासियों का दावा है कि कुछ आरोपित स्थानीय पार्षद सुशांत दास के करीबी हैं.
आरोपों से इनकार करते हुए पार्षद ने कहा कि काली पूजा के दौरान सभी ने शराब पी थी. रात में मूर्ति विसर्जन के बाद, रंजीत कर्माकर की बाइक का पेट्रोल अचानक खत्म हो गया. उस समय, जब रंजीत कर्माकर अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक से पेट्रोल ले रहे थे, तभी उनके मुंह में सिगरेट होने के कारण आग लग गई. पार्षद ने कहा कि उन्हें आर.जी. कर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल ठीक है. यह एक दुर्घटना थी. इस घटना को राजनीतिक रंग न दें.
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिला WWII का मोर्टार सेल, बम को डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट्स के छूटे पसीने, धमाके से कांप गई धरती

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में मुस्लिमों की दुआ, देखें दिल छूने वाला नजारा!

हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़.` ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें




