Top News
Next Story
Newszop

वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने गुलाबसिंह और भाजपा ने स्वरूपजी ठाकोर को बनाया उम्मीदवार

Send Push

अहमदाबाद, 25 अक्टूबर . गुजरात की वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. कांग्रेस ने ठाकोर बाहुल्य इस सीट पर गुलाबसिंह राजपूत को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने स्वरूपजी ठाकोर को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

गुलाबसिंह वर्ष 2019 में थराद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत चुके हैं. वर्ष 2022 में राज्य में हुए विधानसभा के चुनाव में वे थराद सीट से भाजपा के शंकरभाई चौधरी से चुनाव हार गए थे. वे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इकलौती सीट दिलाने वाली गेनीबेन ठाकोर के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की थी. माना जा रहा है कि गुलाबसिंह राजपूत को इसी का तोहफा मिला है. गुलाबसिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा हेमाभाई राजपूत जब वाव-थराद विधानसभा सीट एक साथ थी तो वे 20 वर्ष तक विधायक रह चुके हैं. वहीं, स्वरूपजी ठाकोर भाजपा के टिकट पर वाव सीट से वर्ष 2022 में उम्मीदवार थे. यहां कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर को 15,601 मतों से हराया था. इस चुनाव में गेनीबेन ठाकोर को 1,02,513 मत मिले थे, जबकि ठाकोर को 86,912 मत मिले थे.

वाव विधानसभा सीट ठाकोर बाहुल्य है जो कि गुजरात में ओबीसी में आती है. यहां ठाकोर जाति के लोगों की संख्या करीब 82,852, चौधरी 49860, दलित 42850, रबारी 25192, ब्राह्मण 18670, राजपूत 18,251, प्रजापति 12607, मुस्लिम 7980 और अन्य जाति के लोगों की संख्या 13138 है. वाव सीट में बनासकांठा जिले की तीन तहसील वाव, भाभर और सुइगाम के कुछ इलाके आते हैं. वाव सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वर्ष 2022 के चुनाव में वाव सीट पर कांग्रेस की गेनी बेन ठाकोर जीतने में सफल हुई थीं. उनके विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट रिक्त हुई है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now