जींद, 23 अप्रैल . सीएम नायब सिंह सैनी के आह्वान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 साइकिल यात्रा बुधवार को डूमरखा कलां से उचाना हलके की सीमा में प्रवेश किया. डूमरखा कलां पहुंचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का हिस्सा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री बने. विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी में फैल रही नशे की लत अत्यंत भयंकर है और वर्तमान में नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. हर आदमी खुशहाल जिंदगी जी सके इसके लिए सरकार द्वारा नशा मुक्त हरियाणा बनाने के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए साइक्लोथॉन निकाली जा रही है.
सरकार व प्रशासन नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस प्रयास को जमीनी स्तर पर हकीकत में बदलने में आम जन को भी भूमिका निभानी चाहिए. अत्री ने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति का स्वयं का जीवन ही बर्बाद नहीं होता बल्कि उसके परिवार को भी अपूरणीय तबाही की ओर ले जाता है. युवा पीढ़ी को नशा की बुराइयों बारे सचेत करने और नशा मुक्त जीवन जीने के प्रति राज्य सरकार द्वारा साइक्लोथॉन यात्रा का निकालना सराहनीय कदम है. साइक्लोथॉन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर तभी सार्थक होगा जब इसमें जन साधारण की अत्यधिक भागीदारी होगी.
लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवा पीढी इस यात्रा के संदेश को आत्मसात करें और साथ ही नशा से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाए. साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर रहे एसआई डा. अशोक कुमार ने नशा मुक्ति अभियान को जन जागरण बनाने के प्रति कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा. इस मौके डीएसपी अमित भाटिया, डा. रामचंद्र जांगड़ा, सतीश जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ♩
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ♩
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ♩
IPL Purple Cap, 23 अप्रैल 2025: आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है ? देखें खिलाडियों की लिस्ट