रांची, 21अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वत: संज्ञान से दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को सरकार से वन विभाग के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है।
उच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि वन विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है, तो उसकी वर्तमान स्थिति क्या है। इसके साथ ही अदालत ने यह भी जानना चाहा है कि रिक्त पदों को भरने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।
अब अदालत इस मामले में 26 अगस्त को सुनवाई करेगी। तब तक सरकार को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट ने जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि रेंजर और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पीटी की परीक्षा भी ले ली गयी है और जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
वहीं राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि फॉरेस्ट गार्ड की अधियाचना के लिए विभाग से सहमति ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लातेहार में हाथियों की मौत की खबरें प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Rafale 'Locked' America's F-35 Fighter Jet : युद्ध अभ्यास के दौरान फ्रांस के फाइटर जेट राफेल ने मनवाया लोहा, अमेरिका के F-35 को कर दिया 'लॉक'
Video: रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को बताया कि उन्होंने 34 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट क्यों छोड़ दिया
पीएम मोदी पहुंचे बेगूसराय, औंटा-सिमरिया पुल जनता को किया समर्पित
पाकिस्तान: कराची में 50 घंटे की बिजली कटौती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
स्ट्रीट डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम गोपाल वर्मा ने उठाए सवाल