धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने गुरुवार को होटल व ढाबों में दबिश दी। पुलिस को जांच में कई ढाबों में शराब के अवैध बिक्री करते हुए व पिलाते हुए मिली। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करके दो ढाबा संचालकों को जेल भेज दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार से जुड़े ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सियादेही के लल्लू ढाबा के संचालक विकास गेडाम निवासी अरौद एवं भाठागांव के पंजाबी ढाबा के संचालक लक्की उर्फ हरप्रीत सिंह निवासी मेघा अपने ढाबों में लोगाें को अवैध ढंग से शराब बेचकर पिला रहे थे। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने दबिश देकर दोनों पकड़ा। आरोपितों के पास से शराब व नकदी रुपये जब्त कर दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके जेल भेज दिया है।
इसी तरह नगरी-सिहावा रोड में आरोपित कुशल राव निवासी मराठा पारा, धमतरी एक ढाबा के सामने अवैध ढंग से शराब बेच रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित के पास से तीन पौव्वा देशी व आठ पौव्वा अंग्रेजी शराब जब्त कर कार्रवाई की है।
वहीं मगरलोड पुलिस ने अमर सिंह 60 वर्ष अपने होटल-ठेला में शराब पीने की सामान उपलब्ध करा रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी तरह भावेश कुमार 25 वर्ष भी अपने होटल-ठेला में शराबखोरी करते पकड़ाया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Big Goon Shankar Kanojia Shot Dead By UPSTF: यूपीएसटीएफ को बड़ी कामयाबी, लूट के बाद सिर काटकर गायब करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को किया ढेर
वाराणसी: बारिश के बीच रेलवे लाइन के किनारे मुठभेड़, सिगरा पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबोचा
बस और पिकअप की टक्कर, दो ड्राइवरों की मौत, पांच यात्री घायल
राजस्थान में भारी बरसात से कोटा-बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में स्कूल बंद
'बैटल ऑफ गलवान' की पूजा सेरेमनी, शूटिंग का तीसरा दिन, लद्दाख से सलमान खान का लुक वायरल, डायरेक्टर ने दिखाई पूरी लोकेशन