रांची, 07 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. लोग आतिशबाजी कर रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं. झारखण्ड की राजधानी रांची में भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने बुधवार को सेना की कार्रवाई पर खुशी का इजहार किया. शहर के गैलेक्सी मॉल के पास उन्होंने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लहराकर खुशी का इजहार किया.
संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, जिस तरह आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया. बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उन बहनों को न्याय दिलाने का काम किया है. भारतीय सेना ने उन आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है . इससे पूरे भारत में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि हमारा देश उन वीर सैनिकों का है जो मुंहतोड़ जवाब देना जानती है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित नारायण ओझा, शुभम कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सुजीत वर्मा, ललन सिंह, राजू शर्मा, कुंदन कुमार, सुरेंद्र चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
(अपडेट) पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से की गोलाबारी
UP Petrol Diesel Rates Update: जानिए उत्तर प्रदेश में आज का पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव, इन शहरों में बदले दाम
देसी घी खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
हॉर्न बजते ही अँधेरे में डूबा राजस्थान का ये शहर! ब्लैकआउट के बाद व्यापारियों ने बंद की दुकानें, अँधेरे में हुआ युद्धाभ्यास
EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ा फायदा! 15,000 रुपये सैलरी वालों को सीधे मिलेगा ये जबरदस्त लाभ! ˠ