जोहोर (मलेशिया), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे ग्रुप-स्टेज मैच में रोमांचक 3–3 का ड्रॉ खेला. खेल की शुरुआत पाकिस्तान ने तेज काउंटर अटैक और पेनल्टी स्ट्रोक से की, जिससे Captain हन्नान शाहिद (5’) ने जल्दी ही अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
भारत ने शुरुआती दबाव बनाया और कई बार गोल करने के करीब पहुंचा. हालांकि, पहले क्वार्टर का अंत पाकिस्तान के 1–0 के लीड के साथ हुआ. दूसरे क्वार्टर में भारत को 10 मिनट तक एक खिलाड़ी की कमी का सामना करना पड़ा जब अनमोल एक्का को येलो कार्ड मिला, फिर भी Indian टीम ने शानदार संयम दिखाते हुए पाकिस्तान को और गोल करने से रोका.
तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने सुफ्यान खान (39’) के पेनल्टी कॉर्नर गोल से बढ़त दो गोल तक कर ली. लेकिन भारत पीछे नहीं हटा और अरैजीत सिंह हुंदल (43’) के पेनल्टी स्ट्रोक गोल से स्कोर 2–1 किया. अंततः, सौरभ आनंद कुशवाहा (47’) के गोल ने स्कोर बराबर किया और मनमीत सिंह (53’) ने भारत को पहली बार मैच में बढ़त दिलाई.
पाकिस्तान ने आखिरी मिनटों में सुफ्यान खान (55’) के पेनल्टी कॉर्नर से स्कोर 3–3 कर बराबरी बनाई. अंतिम क्षणों तक दोनों टीमें विजेता गोल की तलाश में रही, लेकिन कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी.
इस नतीजे के साथ, भारत टूर्नामेंट में अब भी अजेय बना हुआ है. भारत के गोल स्कोरर अरैजीत सिंह हुंदल, सौरभ आनंद कुशवाहा और मनमीत सिंह रहे, जबकि पाकिस्तान की ओर से हन्नान शाहिद और सुफ्यान खान ने गोल किए.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
कपड़े से तेल के दाग को हटाने के लिए महिला ने बताया हैक, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हद है, आइस्क्रीम के साथ रोटी कौन खाता, अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देख हैरत में पड़े यूजर्स
उत्तरखंड मौसम: चमोली, बागेश्वर-उत्तरकाशी में हल्की बारिश के आसार, पाला पड़ने से बढ़ रही ठंड
मुख्यमंत्री ने की लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक
कोहरे के कारण 90 दिन प्रभावित रहेगी मुरादाबाद रेल मंडल की 26 ट्रेनें